Search This Blog

Thursday, January 2, 2020

मां दुर्गा क्षमा प्रार्थना हे परमेश्वरी दया कर देना

शक्तिशाली महिषासुर मर्दिनी स्त्रोत काव्य‌ रूप
 क्षमा प्रार्थना 

 
 मां दुर्गा क्षमा प्रार्थना 
 
हे परमेश्वरी दया कर देना

सनातनपुत्र देवीदास विपुल "खोजी"


कभी भी शक्ति पूजन के बाद या मातृ शक्ति के पूजन के बाद क्षमा प्रार्थना बेहद आवश्यक होती है। इस प्रार्थना में पूजा में के पश्चात किसी त्रुटि हेतु क्षमा मांगी जाती है। कुछ मित्रों के आदेश पर यह भी निर्मित कर पोस्ट कर रहा हूं।

हे परमेश्वरी दया कर देना ।

हे परमेश्वरी दया कर देना मेरी भूल क्षमा कर देना ।
द्वार तेरे हम आन पडे माँ द्वार खोल माँ  शरण मेँ लेना ।।


तुम ही व्यापक सकल जगत मेँ जल थल त्रिलोकी त्रिभुवन मेँ ।  
हम पापी अज्ञानी प्राणी पाप नाशनी पापोँ को धोना।।



जो दृष्टि माँ देखे तुम्हारी विश्वरुप माँ जग बलिहारी।
बहु विधि जग डरपाय माता कष्टनाशनी दुख हर लेना।



शुंभ निशुंभ महिषासुर हंता शक्ति रुप माँ जगत नियन्ता।
शक्तिहीन हम बालक तेरे शक्तिस्वरुपा शक्ति देना।।
हे परमेश्वरी दया कर देना ।


आदिदेव सब देवो से प्रकटी दुष्ट दलन आतुर  माँ दृष्टि ।
बुध्दिहीन  हम पापी जग मेँ बुद्धि स्वरुपा बुद्धि को देना।।
हे परमेश्वरी दया कर देना ।


रुप महामाया को धारा असुर निकंदन देव सुधारा।
हम भयभीत जगत से माता रौद्र रुपणी भय हर लेना।
हे परमेश्वरी दया कर देना ।


मातु शारदे प्रकटी तुमसे ज्ञान की धारा फूटी कर से ।
हम अज्ञानी मंद मति है ज्ञान दायनी ज्ञान को देना है ।
हे परमेश्वरी दया कर देना।


असुर भक्षणी महाकाली तुम ममता रुप सरित प्रेमा तुम ।
है अनाथ विपुल बिन तेरे  अब प्रकटो  माँ दर्शन देना।
हे परमेश्वरी दया कर देना मेरी भूल क्षमा कर देना ।
द्वार तेरे हम आन पड़े है द्वार खोल माँ  शरण मेँ ले लेना।।
 
 
 
 


MMSTM समवैध्यावि ध्यान की वह आधुनिक विधि है। कोई चाहे नास्तिक हो आस्तिक हो, साकार, निराकार कुछ भी हो बस पागल और हठी न हो तो उसको ईश अनुभव होकर रहेगा बस समयावधि कुछ बढ सकती है। आपको प्रतिदिन लगभग 40 मिनट देने होंगे और आपको 1 दिन से लेकर 10 वर्ष का समय लग सकता है। 1 दिन उनके लिये जो सत्वगुणी और ईश भक्त हैं। 10 साल बगदादी जैसे हत्यारे के लिये। वैसे 6 महीने बहुत है किसी आम आदमी के लिये।"  सनातन पुत्र देवीदास विपुल खोजी
ब्लाग :  https://freedhyan.blogspot.com/

No comments:

Post a Comment